The Pillar Logo

आगरा में समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन के घर पर आज करनी सेना ने हमला कर दिया।

आगरा में समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन के घर पर आज करनी सेना ने हमला कर दिया।

agra

करणी सेना के हजारों कार्यकर्ता बुलडोजर लेकर सांसद के घर पर पहुंच गए वहां पहुंचते ही पथराव कर दिया और जमकर तोड़फोड़ की , इस घटना में कई पुलिस कर्मी भी घायल हो गए । सांसद के आवास के बाहर रखी 40-50 कुर्सियां भी तोड़ दी गई, गेट तोड़कर अंदर जाने का प्रयास किया, कार्यकर्ताओं में इतना आक्रोश था कि उन्होंने पुलिस पर भी पथराव कर दिया सांसद के घर के बाहर खड़ी 10-12 गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए ।

यह सब सुनकर समाजवादी पार्टी कुछ कार्यकर्ता भी सांसद महोदय के घर पहुंच गए, फिर दोनों पक्षों में झड़प हुई जब हालात बेकाबू हुए तब कई थानों की पुलिस पहुंची और लाठीचार्ज किया और करणी सेना के कार्यकर्ताओं को बाहर किया । जो जय श्री राम के नारे लगा रहे थे फिलहाल सांसद की कॉलोनी के दोनों गेट बंद कर दिए हैं भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ।

ADVERTISEMENT

करणी सेना के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र राणा ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि सांसद सुमन ने क्षेत्रीय समाज के महापुरुष के खिलाफ औछी बात बोली है कोई व्यक्ति हमारे महापुरुष या पूर्वजों को गाली दे जाता है
सांसद के आवास की प्रत्येक ईट पर राणा सांगा लिखना है इस बार हम माफ नहीं करेंगे । माफी मांगनी है तो रूपवास में महाराणा सांगा की स्मारक पर नाक रगड़कर माफी माँगनी होगी ।

सपा सांसद ने संसद में बोला था कि मुसलमान बाबर की औलाद है तो तुम गद्दार राणा सांगा की औलाद को वह भारत में तय हो जाना चाहिए बाबर की आलोचना हो राणा सांगा की नहीं ,देश की आजादी की लड़ाई में उन्होंने अंग्रेजों की गुलामी की थी ।
मुसलमान में बाबर का डीएनए है फिर हिंदुओं में किसका डीएनए है ? बाबर को कौन लाया ।
बाबर को इब्राहिम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा लाया था । इसी बात को लेकर करणी सेना ने समाजवादी पार्टी के सांसद के आगरा घर पर धावा बोल दिया ।

ADVERTISEMENT

इस प्रकार की घटना से हमको क्या सीखना है ?
यह कि इतिहास पर लड़ने की बजाय विकास पर बात हो
ऐसा विद्वानों का भी मानना है । पढ़ाई – दवाई – कमाई – सिंचाई – सफाई – महंगाई पर बात हो भारत को विकसित बनाना है तो मतभेद को भूलकर आगे बढ़ना होगा ।


Comments

Related