आगरा में समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन के घर पर आज करनी सेना ने हमला कर दिया।
26 March 2025 19:21 IST
| लेखक:
The Pillar Team
Uttar Pradesh

करणी सेना के हजारों कार्यकर्ता बुलडोजर लेकर सांसद के घर पर पहुंच गए वहां पहुंचते ही पथराव कर दिया और जमकर तोड़फोड़ की , इस घटना में कई पुलिस कर्मी भी घायल हो गए । सांसद के आवास के बाहर रखी 40-50 कुर्सियां भी तोड़ दी गई, गेट तोड़कर अंदर जाने का प्रयास किया, कार्यकर्ताओं में इतना आक्रोश था कि उन्होंने पुलिस पर भी पथराव कर दिया सांसद के घर के बाहर खड़ी 10-12 गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए ।
यह सब सुनकर समाजवादी पार्टी कुछ कार्यकर्ता भी सांसद महोदय के घर पहुंच गए, फिर दोनों पक्षों में झड़प हुई जब हालात बेकाबू हुए तब कई थानों की पुलिस पहुंची और लाठीचार्ज किया और करणी सेना के कार्यकर्ताओं को बाहर किया । जो जय श्री राम के नारे लगा रहे थे फिलहाल सांसद की कॉलोनी के दोनों गेट बंद कर दिए हैं भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ।
करणी सेना के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र राणा ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि सांसद सुमन ने क्षेत्रीय समाज के महापुरुष के खिलाफ औछी बात बोली है कोई व्यक्ति हमारे महापुरुष या पूर्वजों को गाली दे जाता है
सांसद के आवास की प्रत्येक ईट पर राणा सांगा लिखना है इस बार हम माफ नहीं करेंगे । माफी मांगनी है तो रूपवास में महाराणा सांगा की स्मारक पर नाक रगड़कर माफी माँगनी होगी ।
सपा सांसद ने संसद में बोला था कि मुसलमान बाबर की औलाद है तो तुम गद्दार राणा सांगा की औलाद को वह भारत में तय हो जाना चाहिए बाबर की आलोचना हो राणा सांगा की नहीं ,देश की आजादी की लड़ाई में उन्होंने अंग्रेजों की गुलामी की थी ।
मुसलमान में बाबर का डीएनए है फिर हिंदुओं में किसका डीएनए है ? बाबर को कौन लाया ।
बाबर को इब्राहिम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा लाया था । इसी बात को लेकर करणी सेना ने समाजवादी पार्टी के सांसद के आगरा घर पर धावा बोल दिया ।
इस प्रकार की घटना से हमको क्या सीखना है ?
यह कि इतिहास पर लड़ने की बजाय विकास पर बात हो
ऐसा विद्वानों का भी मानना है । पढ़ाई – दवाई – कमाई – सिंचाई – सफाई – महंगाई पर बात हो भारत को विकसित बनाना है तो मतभेद को भूलकर आगे बढ़ना होगा ।