यह लेख 17 October 2023 का है।
वो 5 कारण जो इजरायल को सुपर पॉवर बनाते हैं| Israel Hamas War
17 October 2023 20:00 IST
| लेखक:
The Pillar Team
International

पहला कारण- इजरायल आर्थिक रूप से बेहद मजबूत देश है। इजरायल की GDP saal 2023 mein 564 अरब डाॅलर है वहीं यहाँ के प्रति व्यक्ति की की आय लगभग 58000 डाॅलर है अब अगर बात करें फिलिस्तीन की तो इसकी GDP महज 19 अरब डाॅलर है और प्रति व्यक्ति आय का आकड़ा 3,789 डाॅलर है जो की बहुत कम है ।
अब बात करते हैं दूसरे कारण की- इस्टाकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट की एक रिपोर्ट की माने तो इजरायल का डिफेंस बजट करीब 2 लाख करोड़ रुपये का है और ये बजट इजरायल की कुल GDP ka 4.5 फीसदी हिस्सा है जबकि ग्लोबल डिफेंस खर्च में इजरायल की हिस्सेदारी करीब 1 फीसदी है यानी डिफेंस बजट के मामले में kaafi देशों से पीछे होने के बाद भी इजरायल GDP के आधार पर इजरायल डिफेंस बजट खर्च में दुनिया का चौथा सबसे बड़ा देश है। Ismein भारत अमेरिका रूस और चीन जैसे बड़े देश भी पीछे हैं।

अब तीसरे कारण की बात करें तो इजरायल की ईकानोमी की सबसे बड़ी ताकत है यहाँ का निर्यात। इजरायल के कारोबारी रिश्ते अमेरिका चीन भारत जैसे देशों से हैं। इजरायल मोती, हीरे ज्वैलरी, फर्टिलाइजर, इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट और क्रूड ऑयल का बहुत बड़ा एक्सपोर्टर है। भारत इजरायल का एक सबसे बड़ा बिजनेस पार्टनर होने के कारण दोनों देशों के बीच आयात- निर्यात करीब 10 बिलियन डाॅलर से भी अधिक है। इस्के साथ ही अमेरिका समेत अन्य देशों के साथ इजरायल के अन्य सेक्टरों में भी अच्छे संबंध हैं।
चौथा कारण – अगर बात की जाए इजरायल के डिफेंस सिस्टम की तो पूरी दुनिया उस से वाकिफ है इजरायल का आयरन डोम एक बहुत बड़ा उदाहरण है जो कि देश की ओर आने वाली मिसाइलों राकेट को हवा में मार गिराने की क्षमता रखता है। इसे देश का सुरक्षा कवच कहा जाता है और इसे बनाने की लागत लगभग 3 लाख करोड़ रुपये के आस पास है जो फिलिस्तीन की GDP से बहुत ज्या दा है।
इजरायल के क्षेत्रफल के बारे में बताएं, तो वैसे तो आबादी और क्षेत्रफल में ये देश बहुत छोटा है. लेकिन सैन्य तौर पर काफी ताकतवर है. जिस वजह से वो हर हमले को मुह तोड़ जवाब देता है इस बार भी हमास पर अब कहर बनकर टूटा है. दरअसल, मौजूदा समय इजरायल की आबादी करीब 98 लाख है, आबादी में इजरायल उत्तराखंड (Uttrakhand) से भी कम है. उत्तराखंड भी कम है, उत्तराखंड की आबादी करीब 1.14 करोड़ है, अगर क्षेत्रफल की बात करें तो इजरायल का क्षेत्रफल 22,145 वर्ग किलोमीटर है, जबकि इस से ज्यादा भारत में मणिपुर का क्षेत्रफल 22,327 वर्ग मीटर है । इतना इतना छोटा देश होने के बावजूद इजरायल की तरफ कोई आँख उठाकर नहीं देख सकता क्योंकि इजरायल की सेना और हाईटेक टेक्नोलॉजी मजबूत हैं।