The Pillar Logo

18वीं लोकसभा के पहले सत्र का आगाज काफी हंगामेदार रहा।

  यह लेख 25 June 2024 का है।

18वीं लोकसभा के पहले सत्र का आगाज काफी हंगामेदार रहा।


18वीं लोकसभा के पहले सत्र का आगाज काफी हंगामेदार रहा। जैसे ही पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार शपथ लेने के लिए खड़े हुए तो विपक्ष ने नारेबाजी शुरू कर दी और संविधान की प्रतियां लहराने लगे।
पीएम ने कहा संसद ड्रामे और स्लोगन से नहीं चलेगी। देश को जिम्मेदार विपक्ष की जरूरत है इमरजेंसी को लेकर मोदी ने कहा 25 जून ना भूलने वाला दिन है 50 साल पहले इसी दिन संविधान को कुचल दिया गया था। लोकतंत्र को पूरी तरह दबोच दिया गया था नई पीढ़ी इसे कभी नहीं भूलेगी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा देश में पिछले 10 साल से अघोषित इमरजेंसी चल रही है वहीं सोमवार को 280 सांसदों ने शपथ ली इससे पहले भाजपा सांसद भतृहरि महताब को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई।

उधर राज्यसभा में जेपी नड्डा नेता सदन बनाए गए। बता दे की नड्डा बीजेपी अध्यक्ष व स्वास्थ्य मंत्री भी है।

ADVERTISEMENT

इसी के पलटवार में राहुल ने कहा मोदी वह उनकी सरकार द्वारा संविधान पर हो रहे हमले इंडिया ब्लॉक स्वीकार नहीं करेगा पीएम को जवाब देही के बिना भागने नहीं देंगे राहुल ने सोशल मीडिया पर सरकार के पहले 15 दोनों में ट्रेन हादसा व नीट पर्चा लीक जैसी कमियां गिनाई।


Comments

Related