The Pillar Logo

15 घंटे लीजिए, आपसे कौन डर रहा है नवनीत राणा को ओवैसी का चैलेंज

15 घंटे लीजिए, आपसे कौन डर रहा है नवनीत राणा को ओवैसी का चैलेंज


बीजेपी सांसद नवनीत राणा के 15 सेकेंड वाले बयान को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. बीजेपी सांसद के इस बयान पर असदुद्दीन ओवैसी का भी बयान सामने आया. उन्होंने नवनीत राणा को चुनौती देते हुए कहा है कि आपको अब कुछ करके दिखाना होगा. हम यहीं बैठे हैं, आप करिए. धानमंत्री नरेंद्र मोदी को बोलिए और 15 सेकेंड नहीं 15 घंटे ले लें. शेर जहां भी रहे, शेर शेर ही होता है.


Comments

Related