15 घंटे लीजिए, आपसे कौन डर रहा है नवनीत राणा को ओवैसी का चैलेंज
9 May 2024 18:35 IST
| लेखक:
The Pillar Team
BJP
link copied!
बीजेपी सांसद नवनीत राणा के 15 सेकेंड वाले बयान को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. बीजेपी सांसद के इस बयान पर असदुद्दीन ओवैसी का भी बयान सामने आया. उन्होंने नवनीत राणा को चुनौती देते हुए कहा है कि आपको अब कुछ करके दिखाना होगा. हम यहीं बैठे हैं, आप करिए. धानमंत्री नरेंद्र मोदी को बोलिए और 15 सेकेंड नहीं 15 घंटे ले लें. शेर जहां भी रहे, शेर शेर ही होता है.